Top 10 Women Entrepreneurs in India
"भारतीय नारी सब पर भारी" यह पंक्ति तो आपने बहुत सुनी होगी और बड़ी भी होगी लेकिन आज इस पंक्ति को भारतीय नारी ने सच कर दिखाया है। भारतीय महिलाएं अब केवल घर में घर मैं झाड़ू पोछा और हाउसवाइफ दायरे तक सीमित नहीं रही है बल्कि वे अब खुद का बिजनेस स्टार्ट कर के देश का नाम भी रोशन कर रही हैं।Women Entrepreneurs वह महिलाएं जिन्होंने अपनी कामयाबी से झंडे गाड़े हैं। जिन्होंने वूमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया की नीव रखी है। उन्होंने अपनी योगिता के दम पर महिलाओं का नाम ऊंचा करा है।अपनी योगिता से यह साबित कर दिया है, कि महिला पुरुष से किसी भी श्रेणी में पीछे नहीं है।ऐसे में सबसे पहले हम आपको यह बता देते हैं कि आखिर स्टार्टअप होता क्या है?स्टार्टअप वह होता है, जो कंपनियां आपस की साझेदारी ,अस्थाई संगठन का मेलजोल और उन सब के तालमेल से शुरू किया गया बिजनेस या कारोबार स्टार्टअप कहलाता है। ऐसे में भारतीय महिलाओं ने हमारे देश में अपना स्टार्ट अप शुरू करके ना कि अपने परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे भारत देश का भी पूरे विश्व में नाम रोशन किया है।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उन 10 भारतीय महिलाओं के बारे में जिन्होंने उत्तम सिलता में नया आसमान बनाया है और जानते हैं किस प्रकार उन्होंने इस कामयाबी को हासिल किया he-
1.सूची मुखर्जी, फाउंडर ऑफ लाइम रोड (Suchi mukherji, founder of Limeroad)
सूची मुखर्जी एक लंदन ग्रेजुएट है। लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से और वह कोफाउंडर है लाइम रोड की जो कि 2012
में शुरू हुआ था। लाइम रोड इंडिया का सबसे पहला बुटीक फैशन मार्केटप्लेस बना औरतों के लिए। सूची ने पहले भी ईपे में
काम किया था, जब वह यूके में पढ़ाई कर रही थी। उनकी कंपनी बहुत ही आगे बढ़ चुकी है जिसमें 50 मिलीयन डॉलर का
इन्वेस्ट किया गया है।इसके अलावा इन्वेस्टर्स के द्वारा जब पब्लिक को यह बात पता चली कि उनके अलावा इस चीज
का कोई और सर्विस प्रोवाइडर नहीं है इंडिया में को की एक बहुत ही बड़ी बात है।
में शुरू हुआ था। लाइम रोड इंडिया का सबसे पहला बुटीक फैशन मार्केटप्लेस बना औरतों के लिए। सूची ने पहले भी ईपे में
काम किया था, जब वह यूके में पढ़ाई कर रही थी। उनकी कंपनी बहुत ही आगे बढ़ चुकी है जिसमें 50 मिलीयन डॉलर का
इन्वेस्ट किया गया है।इसके अलावा इन्वेस्टर्स के द्वारा जब पब्लिक को यह बात पता चली कि उनके अलावा इस चीज
का कोई और सर्विस प्रोवाइडर नहीं है इंडिया में को की एक बहुत ही बड़ी बात है।
2.फाल्गुनी नायर, फाउंडर ऑफ Nykaa.com (Falguni nayar, founder of Nykaa.com)
फाल्गुनी नायर ने Nykaa.com को 2012 में शुरू किया था और उस वक्त उनकी उम्र 50 साल थी। नायिका एक ऑनलाइन
रिटेलर वेबसाइट है जो ब्यूटी और वैलनेस प्रोडक्ट बिकती है। फाल्गुनी मैं अपनी पढ़ाई IIM अहमदाबाद से की है और वह MD
रह चुकी है कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी की। नायिका ने बहुत से फंडिंग रिसीव करी है इन्वेस्टर से और अभी 35000
प्रोडक्ट बेचती है जो कि 650 ब्रांड से है और 15000 आर्डर 1 दिन में उनकी वेबसाइट के द्वारा बेचे जाते हैं।
रिटेलर वेबसाइट है जो ब्यूटी और वैलनेस प्रोडक्ट बिकती है। फाल्गुनी मैं अपनी पढ़ाई IIM अहमदाबाद से की है और वह MD
रह चुकी है कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी की। नायिका ने बहुत से फंडिंग रिसीव करी है इन्वेस्टर से और अभी 35000
प्रोडक्ट बेचती है जो कि 650 ब्रांड से है और 15000 आर्डर 1 दिन में उनकी वेबसाइट के द्वारा बेचे जाते हैं।
3.श्रद्धा शर्मा, फाउंडर ऑफ योर स्टोरी (Shradha Sharma, founder of Yourstory)
श्रद्धा शर्मा सेंट स्टीफन कॉलेज में पड़ी है जो कि नई दिल्ली में है और उन्होंने MICA किया है अहमदाबाद मैं। उन्होंने पहले
टाइम्स ऑफ इंडिया में काम किया है और CNBC tv18 में भी काम किया है जिसने उनको बहुत एक्सपीरियंस दे दिया था
रिपोर्टिंग की फील्ड में। उन्होंने योर स्टोरी को 2008 में शुरू किया था जिसमें एंटरटेनर्स अपनी कहानियां सुनाते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया में काम किया है और CNBC tv18 में भी काम किया है जिसने उनको बहुत एक्सपीरियंस दे दिया था
रिपोर्टिंग की फील्ड में। उन्होंने योर स्टोरी को 2008 में शुरू किया था जिसमें एंटरटेनर्स अपनी कहानियां सुनाते हैं।
4.उपासना ताकू, फाउंडर ऑफ मोबिक्विक (Upasana Taku, founder of Mobikwik)
उपासना ताकू ने अपना B.tech NIIT में किया था सन 2001 में और MS इन मैनेजमेंट साइंस और इंजीनियरिंग बी किया था
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से। उन्होंने 2008 में पेपल में भी काम किया था जो कि सैन जोस कैलिफोर्निया में है। 2009 में उन्होंने
को फाउंड किया था मोबिक्विक जो कि एक सेमी क्लोज मोबाइल वॉलेट और ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है।
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से। उन्होंने 2008 में पेपल में भी काम किया था जो कि सैन जोस कैलिफोर्निया में है। 2009 में उन्होंने
को फाउंड किया था मोबिक्विक जो कि एक सेमी क्लोज मोबाइल वॉलेट और ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है।
Top 10 Women Entrepreneur in India
5.वाणी कोला, फाउंडर ऑफ कलारी कैपिटल (Vani Kola, founder of Kalaari capital)
वाणी पाउडर है कलारी कैपिटल की जो इंडिया की लीडिंग इन्वेस्टर बन चुकी हैं early-stage बिजनेसेस में। तो एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर रह चुकी है सिलिकॉन वैली में जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के 22 साल गुजारे थे, कलारी कैपिटल ऑफ आउट करने से पहले।ऐसा करना हर किसी के बस की बात नहीं है लेकिन वाणी कोला ने ऐसा कर दिखाया और अपने देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया।
6.रिचा कर, फाउंडर ऑफ Zivame (Richa kar, founder of Ziwame)
रिचा कर एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है BITS पिलानी से और उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री नर्सी मूंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से कंप्लीट किया है। उनको अपनी पहली वैलेंटाइंस डे की सालगिरह पर यह महसूस हुआ कि इंडिया में लिंगरी की सेल के लिए कितना स्कोप है तो उन्होंने ऑनलाइन मार्केट स्टार्ट किया जिसको Ziwame का नाम दिया जिसमें आज 3000000 रूपए से ज्यादा इनवेस्टमेंट हो चुके हैं और आज वह सबसे बड़ी रिटेलर है लिंगरी की पूरे इंडिया में।
7.अनीशा सिंह, फाउंडर ऑफ माय डाला (Anisha singh, founder of MyDala)
अनीशा सिंह मास्टर डिग्री होल्ड करती हैं पॉलीटिकल कम्युनिकेशन और MBA इन इनफॉरमेशन सिस्टम अमेरिकन यूनिवर्सिटी से। माय डायना साउंड करने से पहले वह क्लिंटन एडमिनिस्ट्रेशन में काम करती थी और वूमेन इंटरप्रेटर के लिए फंड बढ़ाने में मदद करती थी।MyDala उन्होंने 2009 में खोला था और इस वक्त वो सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है कूपन और डिस्काउंट के लिए और यह दो लाख ट्रांजैक्शन से डील करता है 1 दिन में।इतनी बड़ी कामयाबी अपने आप में एक हुनर की बात है।
8.राधिका अग्रवाल, फाउंडर ऑफ ShopClues (Radhika aggarwal, founder of ShopClues)
शॉपक्लूज एक ऑनलाइन पोर्टल है जो बहुत से प्रोडक्ट बेचती है टेक्नोलॉजी से लेकर फैशन तक जिसको राधिका जी ने शुरू किया था। राधिका MBA की डिग्री होल्ड करती हैं वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से और उन्होंने web 2.0 और क्रिएटिव राइटिंग किया है स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से।
9.सबीना चोपड़ा, फाउंडर ऑफ Yatra.com (Sabina chopra, founder of Yatra.com)
सबीना चोपड़ा ने अपनी एजुकेशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से कंप्लीट किया था और कोफाउंडर बनी yatra.com की 2006 में। yatra.com फाउंड करने से पहले वह एक इंडिया बेस्ट ऑपरेशन में हेड थी जो कि ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी है और जो यूरोप से पेश करती है।
10.नीरू शर्मा, फाउंडर ऑफ Infibeam (Neeru sharma, founder of Infibeam)
रू शर्मा ने इंफीबीम को 2007 में शुरुआत किया था जो कि एक ऐसी कंपनी है जहां ऑनलाइन रिटेलिंग ई-कॉमर्स सॉफ्टवेयर और इंटरनेट सर्विसेज दी जाती है। नीरू मैनेजमेंट डिग्री होल्ड करती है कार्नेगी मेलन से और एक इंजीनियरिंग डिग्री भी होल्ड करती है कंप्यूटर साइंस में।भारत की टॉप टेन महिला उद्यमियों में नीरू शर्मा अपना 10 वा स्थान रखती है।
यह थी हमारे इंडिया की टॉप टेन महिलाएं जिनकी योगिताओ और सफलता के बारे में हमने आपको बताया। इन महिलाओं ने अपनी योग्यता से हमारे देश का नाम रोशन किया है। इनकी प्रशंसा हम जितना करें उतना ही कम है। इन्होंने यह साबित कर दिया कि महिलाएं किसी भी श्रेणी में पीछे नहीं है। भारतीय नारी सब पर भारी।जय भारत जय हिंद धन्यवाद।
Also Read: Why do Women Wear Yellow Saree
No comments:
Post a Comment