इन १० फिटनेस फोटो को देखकर आप कलसे ही गिम जाना शुरू कर देंगे - बढ़िया पोस्ट

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 12 January 2018

इन १० फिटनेस फोटो को देखकर आप कलसे ही गिम जाना शुरू कर देंगे

इन १० फिटनेस फोटो को देखकर आप कलसे ही गिम जाना शुरू कर देंगे 

हर साल हम "न्यू ईयर रेसुलेशन" बनाते हमारी लिस्ट काफी लम्बी चौड़ी भी होती है और उसमें सबसे टॉपपर होता है "फिटनेस" जिम जाना लेकिन हममेसे कितने लोग इस रेसोलुशन को फॉलो करते है शायद सपनो मैं. लेकिन अब इन तस्वीरो को देखकर आप भी फिटनेस के दीवाने हो जायेंगे और कल से ही गिम जाना शुरू कर देंगे 

अपने फिटनेस रूटीन तो फोटो द्वारा प्रेरित करती बॉलीवुड जगत की सुन्दर महिलाये 

१. मनुषा  चिल्लर 


हल ही मैं भारत का नाम रौशन कर विश्व सुंदरी २०१७ ख़िताब जितने वाली हरयाणी की बेटी मनुषा  चिल्लर। भारत मैं ये ख़िताब १७ सालो के इंतज़ार के बाद प्राप्त हुआ है।   

२. आलिया भट्ट 


नव युवको और युवतियों के दिलो पर राज करने वाली आलिया भट्ट। आलिया अपने फिटनेस को लेके बहुत ही सतर्क रहती है।  

३. मलाइका अरोरा 

मलाइका अरोरा और फिटनेस का बहुत ही गहरा नाता है।  मलाइका मॉडल और वीडियो जॉकी भी रह चुकी है।  ४४ की उम्र मैं भी मालिका अपना फिगर मेन्टेन किये हुए है।  

४. ईशा गुप्ता 

ईशा गुप्ता हाल ही मैं अपने बोल्ड फोटोज के लिए काफी चर्चा मैं रही थी।  ईशा पहल एक मॉडल और अब बॉलीवुड अदाकारा है।  

५. करीना कपूर खान 

हाल ही मैं प्रेग्नेंसी के चलते करीना कपूर ने काफी वजन बढ़ा लिया था उनके इस बढे हुए वजन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी लेकिन करीना ने कुछ ही महीनो के अंदर फिर से अपना फिगर गेन कर लिया है।  अपने ट्रेनर के साथ ट्रेनिंग करती हुई करीना।  

६. कटरीना खैफ 

कटरीना खैफ ने "टाइगर ज़िंदा है" के अपने अभिनय से लोगो को काफी इम्प्रेस किया है।  व्यस्त होने के बावजूद कटरीना जिम जाना कही भूलती और शायद यही इनका सफलता का राज है।  

७. कीर्ति सनोन 


"राब्ता" "दिलवाले " जैसे बड़ी फिल्मो मैं काम करनेवाली बॉलिवुड अभिनेत्री कीर्ति सनोन वर्कआउट ऑउटफिट मैं इस फोटो मैं देखि जा सकती है।  

८. जैक्लीन फर्नांडिस 


श्रीलंकन ब्यूटी मानीजानेवाली जैक्लीन एक कामयाब सुपर मॉडल रह चुकी है।  जैक्लीनने काफी कम समय मैं सफलता की बुलंदियों को छू लिया है।  

९ सारा अली खान 

बॉलीवुड मैं जल्द ही डेब्यू करनेवाली सारा अली खान अपने फिटनेस को लेके अभी से ही सतर्क है।  फोटो मैं उनके साथ है मालाइका अरोरा और ट्रेनर नम्रता पुरोहित। 

१० पद्मा लष्मी 
 Image Source @padmalakshmi/Instagram.

भारतीय मूल की अमेररकी नागरिक पद्मा लष्मी एक कामियाब लेखिका , अभिनेत्री और मॉडल भी है।  अपने फिटनेस से वह अपने उम्र को पूरी तरह से झुटला देती है।  

तो अब  इंतज़ार किस बात है जाइये और तुरंत गिम मैं अपनी मेम्बरशिप लीजिये और फिटनेस और वर्कआउट को अपने दिनचर्या का भाग बनाइये।  सवस्ता जीवन ही सुन्दर जीवन है।  

हमारा यहाँ आर्टिकल आपको कैसा लगा यहाँ आप हमे कमैंट्स द्वारा बता सकते है। और भी पढ़ने के लिए अपना ईमेल एड्रेस दर्ज करे और हर एक पोस्ट की जानकारी ईमेल द्वारा तुरंत पाये। 








No comments:

Post a Comment

Post Top Ad